Breaking News:
Shubhanshu Shukla Return

इतिहास रच धरती पर लौटे Shubhanshu Shukla, PM Modi ने दी बधाई

Lucknow Desk: भारतीय अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर लौट चुके हैं। Shubhanshu Shukla ने अंतरिक्ष से सीधे समंदर में वापसी की है। Shubhanshu Shukla को अंतरिक्ष से ला रहा स्पेसएक्स ड्रैगन ने भारतीय समयानुसार 3 बजे हिन्द महासागर में उतरा। आईएसएस पर पहली बार भारतीय परचम लहराकर भारतीयों को गौरवान्वित करने वाले अंतरिक्षयात्री Shubhanshu Shukla का स्वागत करने के लिए 140 करोड़ भारतीय आंखें बिछाए बैठे थे। बता दें, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS पर 18 दिनों तक रहकर कई वैज्ञानिक प्रयोग करने के बाद गगनयात्री Shubhanshu Shukla एक्सिओम-4 मिशन के अपने सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ वापस लौटें हैं।

कैप्सूल से बाहर आएं Shubhanshu Shukla

Axiom-4 मिशन के तहत 18 दिन ISS पर बिताने के बाद ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla की धरती पर सफल वापसी हो गई। शुभांशु शुक्ला ने एक ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन पूरा किया है। बता दें, जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल का हैच खुला, सबसे पहले अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन बाहर निकलीं। कुछ मिनट बाद Shubhanshu Shukla मुस्कुराते हुए बाहर आए। यह क्षण पूरे 140 करोड़ भारतीयों के लिए ऐतिहासिक था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर शुभांशु शुक्ला को समस्त देशवासियों की तरफ से बधाई दी है। उन्होंने इसे देश के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए एक और मील का पत्थर बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- "मैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं क्योंकि वह अंतरिक्ष में अपने ऐतिहासिक मिशन से पृथ्वी पर लौट हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना के माध्यम से एक अरब सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।"


Comment As:

Comment (0)