Rajasthan

Rajasthan : कैलाश मेघवाल को किया गया निलंबित , वसुंधरा खेमे को खत्म करने की साजिश

Lucknow Desk : बुधवार को राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर जुबानी हमला बोला है। जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया है। जिसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। इधर, कैलाश मेघवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नोटिस के दिए जवाब को सार्वजनिक किया। मेघवाल ने कहा- मुझे बीजेपी ने निकाला है, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा। उन्होंने कहा- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट‌्ठी लिखी है।

इसी के साथ माना जा रहा है कि कैलाश मेघवाल का निलंबन केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भ्रष्ट कहने और सीएम गहलोत की प्रशंसा करने को लेकर को की गई है। कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो कलेक्टर थे, तब गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ भ्रष्टाचार किया और भ्रष्टाचार के कारनामों को दबाने के लिए वो राजनीति में आए और सांसद बन गए। साथ ही, उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री को भी चिट्ठी लिखने की बात कही थी। 

इसी के साथ उन्होंने कहा की अर्जुन मेघवाल भ्रष्ट अफसर रहे हैं। उद्योग सेवा से लेकर कलेक्टर रहने तक अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किए। चूरू में कलेक्टर रहते सैनिक विधवा के कोटे से हाउसिंग बोर्ड से गलत लोगों को आवंटित किया। इसकी शिकायत हुई और ACB ने मामला दर्ज किया। इनकी दो बार जांच हुई, दबाव में एफआर पेश की। सेशन कोर्ट जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है। मेघवाल ने कहा, मैंने पीएम मोदी को भी अर्जुन मेघवाल को हटाने के लिए चिट्ठी लिखी है। अर्जुन मेघवाल ने चुनाव आयोग को झूठा एफिडेविट दिया, इनके खिलाफ केस चले, सांसदी जा सकती है।

कैलाश मेघवाल ने कहा- मैंने ये सारी बातें प्रधानमंत्री को लिख कर दी हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री जी इस पर एक्शन लेंगे। अर्जुन मेघवाल जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को देश का कानून मंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए। जब ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को कानून मंत्री बनाया गया तो मैंने सबूत इकट्ठा करना शुरू किया और इसको हटाने के लिए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। एक भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है।


 मेघवाल ने कहा- मैं कभी इस पार्टी में हीरो था, आज मैं हीरो से जीरो हूं। आज बीजेपी चार यात्राएं निकाल रही है, कहीं एक भी जगह मुझे देख रहे हो। 2003 में और 2013 में जो यात्रा निकली, उसमें मुझे प्रमुखता दी गई थी। आज मुझे साइड लाइन कर दिया गया। मैं साइड लाइन नहीं रहूंगा।
उन्होंने कहा- अर्जुन मेघवाल की तुलना अंबेडकर जैसी महान हस्ती से की जा रही है जो पूरी तरह अनुचित है।


 


Comment As:

Comment (0)