
Delhi News: लाल किला परिसर से चोरी हुए एक करोड़ का कलश बरामद, आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार
Lucknow Desk: दिल्ली के लाल किला परिसर से चोरी हुए 1 करोड़ के कलश को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है। CCTV फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से चोर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, CCTV फुटेज में आरोपी कलश को झोले में छिपाकर ले जाता दिखाई दे रहा था, जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एक नहीं, 3 कलश हुए चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम भूषण वर्मा है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने एक नहीं, बल्कि तीन कलश चोरी किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से एक कलश बरामद कर लिया है। वहीं इस आरोप में शामिल 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आरोपी जैन समाज से नहीं
वहीं पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आरोपी जैन भूषण वर्मा जैन समाज से नहीं है। लेकिन सीसीटीवी में दिख रहा है कि जिस तरह से उसने धोती और चुन्नी पहनी थी, वो जैन समुदाय के लोग अपने अनुष्ठान, पूजा करने के दौरान पहनते हैं। पुलिस ने बताया कि बेहद प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं।
दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान सोने का एक कीमती कलश चोरी हो गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये थी।
विश्व शांति के लिए कलश की स्थापना
बता दें, दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान में यह कीमती कलश विश्व शांति के लिए स्थापित किया गया था। लेकिन उसी दौरान इसे चोरी कर लिया गया। चोरी हुआ कलश पूरी तरह सोने से बना हुआ है। कलश का वजन लगभग 760 ग्राम है। कलश के ऊपर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए हैं।