PM Modi : कपूर परिवार ने पीएम मोदी से की खास मुलाकात, करीना ने पीएम से लिया ऑटोग्राफ़
PM Modi : फिल्मी दुनिया में एक कहानी राज कपूर ने भी छोड़ी है। राज कपूर के परिवार में फिल्मी सितारों की अभी भी कमी नहीं हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। सबके दिलों में छाप छोड़ गए। दरअसल, राज कपूर की 100वीं जयंती को लेकर कपूर खानदान ने पूरी प्लानिंग कर रखी है। जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ हुई। जहां बहू- बेटियों के साथ पूरा परिवार देसी रंग में रंगा नजर आया, तो पीएम मोदी के बाएं ओर खड़ी राज कपूर की बेटी रीमा जैन पर निगाहें ठहर गईं।
बता दें, कपूर परिवार 13 से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें दिग्गज एक्टर की 100 फिल्मों को 40 शहरों में दिखाया जाएगा। ऐसे में जब सभी पीएम से मिलने पहुंचे, तो किसी ने सूट तो कोई साड़ी में दिखाई दिया।
करीना ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर की तस्वीरें
पीएम से मिलने के बाद तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा कि इस स्पेशल दोपहर के लिए मोदी जी आपका शुक्रिया।
करीना ने पीएम से लिया ऑटोग्राफ़
वहीं तस्वीर में करीना को पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगते भी देखा गया। बताया जा रहा है करीना में ऑटोग्राफ़ में पीएम से अपने दोनों बाछे का नाम लिखाया है।