Weather Update

Weather Update : दिल्ली गर्मी से बेहाल , उत्तराखंड में रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

Lucknow Desk : देशभर के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहने के आसार है। कई जगह बाढ़ से हालात खराब हैं, वहीं कुछ जगहों पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा और हल्की उमस भरी गर्मी रहेगी।  

आपको बता दें मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 12-13 अगस्त, उत्तराखंड में 12 से लेकर 16 अगस्त तक भारी बारिश होगी। उत्तराखंड में 12 से लेकर 14 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और हरियाणा में भी आज और कल भारी बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कल और परसों बारिश का अनुमान जताया गया है। 13 अगस्त को दिल्ली में भी बारिश का अनुमान है।

 मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक अलग-अलग इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। कोंकण और गोवा में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक लगातार भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।  

15 अगस्त के बाद बारिश का दौर होगा शुरू
राजस्थान में 15 अगस्त के बाद ही बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। एमपी में अगले कुछ दिनों के लिए मानसून पर ब्रेक पर लग गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 14 अगस्त तक बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग का मानना है कि 15 अगस्त के बाद ही प्रदेश में अब मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होगा।

 


Comment As:

Comment (0)