
MI vs SRH
MI vs SRH क्या हैदराबाद ले पाएगी आज बदला ? कैसी रहेगी पिच, क्या होगी प्लेइंग 11 ?
IPL 2025 के मैच नंबर 41 में आईपीएल के रिवेंज वीक में आज मुंबई और हैदराबाद की टीमें हैदराबाद के ही राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम आमने-सामने होंगी। तो हैदराबाद का इरादा इस मुकाबले को जीत कर ना सिर्फ प्रतियोगिता में वापसी करने का होगा बल्कि पिछले ही मैच में मुंबई से मिली हार का बदला लेने का होगा। पर दूसरी ओर बात करें मुंबई कि तो पिछले तीन लगातार मुकाबले जीत कर आ रही मुंबई इंण्डियंस को हराना सनराइजर्स के लिए आसान नहीं होगा। वह भी तब जब खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने भी चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया है।
कैसी रहेगी पिच ?
सबसे पहले पिच कि बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम कि ये पिच पिछले सभी मुकाबलों की तरह ही बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आएगी। जहां पर बॉल अच्छी बाउंस और पेस के साथ बल्ले पर अच्छा से आएगा। जिसके चलते कम से कम 200 रन तो एक पारी में बनते जरूर नजर आ सकते हैं!। जहां पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं। वहीं गेंदबाजों के लिहाज से वैसे तो इस पिच पर कुछ खास नहीं नजर आने वाला है। पर तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजो के लिए कुछ फायदा नजर आ सकता है।
हैदराबाद लेगी बदला ?
मुकाबले पर नजर डालें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। फिर चाहे वो हालिया फॉर्म हो या फिर पिछला हेड टू हेड रिकॉर्ड दोनों ही बेहतर नजर आ रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड में अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 14 मैचों में मुंबई ने बाजी मारी है तो वहीं हैदराबाद को महज 10 बार जीत मिली है। जबकि हालिया फॉर्म देखें तो वहां पर भी मंबई की टीम का दबदबा नजर आ रहा है। MI ने खेले अब तक 8 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 प्वांइट पर है तो वहीं हैदराबाद को इस साल 7 मैचों में सिर्फ 2 जीत मिली हैं। जिसमें एक जीत तो सीजन के पहले मुकाबले में ही आई थी। तो वहीं मुंबई के पहले 5 मुकाबलों कि बात करें तो टीम को सिर्फ एक जीत नसीब हुई थी। पर इसके बाद टीम ने शानदार कमबैक करते हुए अगले तीन मैच लगातार अपने नाम किए। तो ऐसे में हैदराबाद के लिए राह आसान नहीं होने वाली है। हालांकि अगर उनके ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड अपनी लय में दिखाई दें तो उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होगा। आपको बता दें कि जिन दो मैचों में SRH को जीत नसीब हुई है उसमें अभिषेक शर्मा और हेड का बल्ला ही बोला है। तो आज अपने घर पर एक बैर फिर से ऑरेंज आर्मी को इन दोनों से बड़ी उम्मीदें होंगी।
क्या होगी प्लेइंग 12
अब दोनों ही टीमों की प्लेइंग 12 पर आएं तो कुछ ऐसी नजर आ सकती है-
सनराइजर्स हैदराबाद
संभावित XII: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद
संभावित XII: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमा