Maharashtra

Maharashtra के मंत्री विजयकुमार गावित की ये कैसी सलाह, मछली खाने से ऐश्वर्या राय जैसी होगी आंखें

महाराष्ट्र: राजनीति में बयान बाजी काम होने का नाम लेता है। रोज कोई न कोई मंत्री व नेता का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। जो चर्चा का विषय बन जाता है। इसी क्रम में अब महाराष्ट्र सरकार में आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित  ने एक ऐसा बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री ने अपने बयान में कहा कि मछ्ली खाने  से महिलाओं की त्वचा खूबसूरत हो जाती है। इस बयान में मंत्री गावित ने महशूर कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन का उदाहरण दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल बयान

मंत्री विजयकुमार गावित  का बयान सामने आते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया है। अशोक शेखावत ने लिखा- यह बीजेपी मंत्री की शर्मनाक टिप्पणी हैयुवाओं को कैसी बकवास सलाह दे रही है बीजेपी?। एक अन्य ने लिखा- मिड-डे मील में भोजन में ज्ञान की जगह मछली शामिल करें। खाने में अंडा भी नहीं देते। एक अन्य ने लिखा- ये आखिर चल क्या रहा है..। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- दिन में एक मछली सभी सौंदर्य सलाहकारों को दूर रखती है।

एक कार्यक्रम में मंत्री ने दिया बयान

दरअसल, आदिवासी मामलों के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित धुले जिले के अंतुरली में आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम में मौजूद थे। यहीं दिए बयान में वह यह बात भी कह गए। इस मौके पर मंत्री गावित कार्यक्रम में मौजूद मछुआरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “क्या आपने ऐश्वर्या राय की आंखें देखी हैं? अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की आंखें इसलिए खूबसूरत और चमकीली दिखती हैं, क्योंकि वह हर दिन मछली खाती हैं।

मछ्ली खाने से मर्द और औरत चिकने दिखने लगते हैं- विजयकुमार गावित

जनता को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित मछुआरों के सामने मछ्ली के फायदे गिना रहे थे। उन्होने कहा,” मछ्ली खाने वाले मर्द औरत की त्वचा चिकनी हो जाती है, वह खूबसूरत दिखते हैं, उनकी आंखे चमकीली हो जाती हैं, क्योंकि मछ्ली में एक तरह का तेल होता है, जिससे यह चमत्कार होता है।

कौन है विजयकुमार गावित

बता दें कि विजयकुमार गावित पहले एनसीपी का हिस्सा थे और कई सालों तक एनसीपी की टिकट पर ही चुनाव लड़ते थे, लेकिन उन्होंने एनसीपी छोड़ 2014 और 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब आदिवासी मामलों के मंत्री विजयकुमार गावित है।


Comment As:

Comment (0)