
INDIA Alliance Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक स्थगित
Lucknow Desk: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 6 दिसंबर को दिल्ली में बुलाई गयी बैठक स्थगित कर दी गई। दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने विभिन्न कारणों के चलते बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था जिसकी वजह से इस बैठक को रद्द कर दिया गया है। लेकिन एक-दो हफ्ते में बैठक की नई तारीख तय कर ली जाएगी। इस बैठक के लिए कहा जा रहा है कि चार राज्यों में घोषित नतीजों को देखते हुए खड़गे ने 6 दिसंबर को ‘इंडिया’ की बैठक बुलाई थी क्योंकि चार राज्यों में से कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत हासिल हुई है और अन्य तीन राज्यों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
बैठक में शामिल न होने का कारण बताते हुए ममता बनर्जी कहती है कि उन्हें ‘भारत’ गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बैठक के बारे में मुझे किसी ने नहीं बताया और न ही मुझे इस संबंध में फोन करके सूचित किया गया। उत्तर बंगाल में मेरा 6 से 7 दिनों का कार्यक्रम है जिसके लिए मैंने अन्य योजनाएँ भी बनाई हैं। अगर अब वे मुझे मीटिंग के लिए बुलाते हैं तो मैं अपनी योजनाएं कैसे बदल सकती हूं। वहीं नीतीश कुमार की तबीयत ठीक न होने के चलते उन्होंने अपनी असमर्थता जताई थी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, आप, सपा, सहित 26 विपक्षी दलों ने गठबंधन किया था जिसे ‘इंडिया’ नाम दिया गया है। इंडिया गठबंधन की पहले भी 3 बैठकें हो चुकी है और ये चौथी बैठक थी जिसे मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में बुलाया था जो मंत्रियों के समय पर न आने के कारण स्थगित कर दी गई है।