WhatsApp

WhatsApp : Meta ने 72 लाख से भी अधिक WhatsApp अकाउंट किए बैन

Lucknow Desk : पूरी दुनिया सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, वाट्सऐप और फेसबूक का इस्तेमाल करते हैं। बताते चले की अपने फीचर्स और इंस्टेंट मैसेजिंग समेत वीडियो और कॉलिंग जैसी सुविधाओं के कारण ऐप का काफी पसंद किया जाता है। लेकिन आपके लिए बुरी खबर है। वॉट्सऐप ने सितंबर महीने के लिए अपनी मंथली इंडिया रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उन अकाउंट के बारे में डिटेल दी गई है जिनको कंपनी ने बैन किया है।

मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अन्य देशों के अलावा भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। अपने यूजर्स के प्यार को बरकरार बनाए रखने और उनका भरोसा बनाएं रखने के लिए कंपनी सुरक्षा का भी खास ध्यान रखती है। जबकि, भारत के आईटी नियम 2021 के अनुसार व्हाट्सएप को हर महीने ‘मासिक इंडिया रिपोर्ट’ को जारी करना होता है, जिसमें वो अकाउंट शामिल होते हैं जिन्हें कंपनी द्वारा बैन किया जाता है।

भारत में 72 लाख से अधिक व्हाट्सएप अकाउंट बैन
बताते चले की आईटी नियम 2021 के अनुपालन में जुलाई महीने में भारत में 72 लाख से अधिक खराब खातों के रिकॉर्ड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हर महीने की तरह सितंबर के लिए भी मासिक अनुपालन रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है। जुलाई महीने की इस रिपोर्ट के मुताबिक 72 लाख भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया गया है।

21 मिलियन से अधिक कंटेंट को किया डिलीट 

मेटा ने अपनी मंथली रिपोर्ट जारी की है जिसमें फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर बैड कंटेंट या पॉलिसी को उंल्लघन करने वाले कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों की जानकारी और जुलाई महीने के लिए शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त आदेशों की लिस्ट दी गई है।

31 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 1 जुलाई से 31 जुलाई के भीतर भारत में फेसबुक के लिए 13 नीतियों में 15.8 मिलियन से ज्यादा कंटेंट और इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में 5.9 मिलियन से ज्यादा कंटेंट को हटा दिया है।

जुलाई मिली इतनी शिकायत 

वॉट्सऐप के भारत में 550 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। जुलाई महीने में कंपनी को रिकॉर्ड 11,067 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं थी जिसमें से कंपनी ने 72 पर एक्शन लिया। "अकाउंट एक्शनड" उन रिपोर्टों को दर्शाता है जहां कंपनी ने रिपोर्ट के आधार पर उपचारात्मक कार्रवाई की है जबकि रिपोर्ट और कार्रवाई का मतलब या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाना है या परिणामस्वरूप पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है। वॉट्सऐप के अनुसार, यूजर सेफ्टी रिपोर्ट ये बताती है कि कंपनी को कितनी शिकायतें मिली हैं और कंपनी की ओर से प्लेटफॉर्म को सेफ बनाएं रखने के लिए क्या कार्रवाई की गई है। 


Comment As:

Comment (0)