Breaking News:
Beware of the Ghibli image

Ghibli Trend का डरावना 'सच'!, कहीं आपने भी शेयर किया हैं अपने प्राइवेट फोटो?

Lucknow Desk: घिबली का नाम तो सुना होगा। पिछपे एक सप्ताह से घिबली का ट्रेड कॉफी तेजी से चल रहा हैं। हर कोई घिबली में फोटो डाल कर अपने को एक नए रुप में जनरेट कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर घिबली का अंबार छाया हुआ है। फेसबुक, इंस्टागाम, ट्विटर से लेकर हर जगह बस घिबली की फोटो नजर आ रही हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है यह घिबली कितना खतरनाक सबित हो सकता हैं? यह जो आप तस्वीरें ले रहे हैं। इनका क्या करेगा? कहां स्टोर कर रहा है? लेकिन तब भी घिबली का इस्तेमाल कर रहें हैं।

दरअसल, एआई टेक्नोलॉजी को भूल से भी हल्के में लेने की कोशिश न करें। बिना सोचे समझे किसी भी एआई प्लेटफॉर्म में तस्वीरें अपलोड करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी ऐसे ही कई चीज़ें आ चुकी है। बता दें, कुछ साल पहले Clearview AI नाम की एक कंपनी पर बिना इजाजत सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स से 3 अरब से ज्यादा तस्वीरें चुराने का आरोप लगा था। यह डेटा पुलिस और प्राइवेट कंपनियों को बेचा गया था।

यही नहीं, मई 2024 में ऑस्ट्रेलिया की Outabox कंपनी का डेटा लीक हुआ, जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के फेशियल स्कैन, ड्राइविंग लाइसेंस और पते चोरी हो गए। यह डेटा एक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया, जिससे हजारों लोग पहचान चोरी और साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गए।

वहीं मेटा यानी फेसबुक और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों पर आरोप लगते रहे हैं कि वे यूजर्स की तस्वीरों का उपयोग अपने AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए करती हैं। PimEyes जैसी वेबसाइट्स किसी भी व्यक्ति की फोटो अपलोड करके उसकी पूरी डिजिटल उपस्थिति निकाल सकती हैं। इसका सीधा मतलब है कि stocking, ब्लैकमेलिंग और साइबर क्राइम के मामले बढ़ सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि अगर आप नहीं चाहते कि आपकी पहचान का गलत इस्तेमाल हो, तो इन सावधानियों को अपनाएं

AI ऐप्स पर अपनी तस्वीरें अपलोड करना तुरंत बंद करें।

सोशल मीडिया पर High-resolution तस्वीरें अपलोड करने से बचें।

फेस अनलॉक की जगह मजबूत पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल करें।

किसी भी अनजान ऐप को कैमरा एक्सेस न दें।

यह भी पढ़ें:- Waqf Amendment Bill: आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ बिल, जानिए उच्च सदन का नंबरगेम क्या है?


Comment As:

Comment (0)