
घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता
LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता
नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए बड़ी राहत खबर सामने आई है। केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है।
बता दे कि केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार से पहले सभी घरेलू एलपीजी यूजर्स को दी। इसके अलावा सरकार ने 200 रुपये की अतिरिक्त छूट उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को भी दी है। दरअसल, उज्जवला योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की ओर से 200 रुपये की छूट पहले से दी जा रही थी जो अब बढ़कर 400 रुपये हो गई है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदे मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।
पहले भी हुआ था कीमतों में बदलाव
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।
अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।
देश में अब एलपीजी के दाम
राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, जबकि मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये थी। बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। अगर सरकार सिलेंडर पर 200 रुपये की कटौती करती है तो दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये होगा।