Breaking News:
PM Ujjwala Yojana

PM Ujjwala Yojana : मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, LPG पर 100 की बढ़ी सब्सिडी

Lucknow Desk: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव और त्योहारों को लेकर केंद्र सरकार की मोदी सरकार ने 10 करोड़ महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को डेढ़ गुणा बढ़ा दी है।

दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर के बदले 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।

LPG Cylinder पर डेढ़ गुणा बढ़ी सब्सिडी

बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रत्येक रसोई गैस LPG Cylinder पर 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। जिसके बाद मोदी सरकार ने बढ़ा कर 300 रुपये कर दी है। मोदी सरकार के इस ऐलान से दिल्ली में उज्ज्वला योजना वालें लाभार्थियों को LPG Cylinder 603 रुपये में मिलेगा। वहीं बाजार में LPG Cylinder का मूल्य 903 रुपये मिलेगा।

अब 600 रुपये में मिलेगा LPG Cylinder

इस ऐलान के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉनफ्रेंस की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन और ओणम के मौके पर सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की की कटौती की थी। इसके बाद उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने लगा था, लेकिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी बहनों को अब 300 रुपये प्रति सब्सिडी मिलेगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना क्या है?

गौरतलब है कि देश में आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं के लिए सरकार मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करती है। जिसमें करीब 10 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। दरअसल, ये योजना मई 2016 में लॉन्च हुई थी। पीएम उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को सरकार फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन देती है। इसे बाद लाभार्थियों को सरकार की ओर से रियायत यानी सब्सिड पर गैस सिलेंडर दिए जाते हैं।  


Comment As:

Comment (0)