Mukesh Ahlawat

Delhi News: आतिशी कैबिनेट में शामिल हो सकते है मुकेश अहलावत

Delhi News: दिल्ली में आतिशी कैबिनेट की घोषणा कर दी गई। अब 21 सितंबर को आतिशी के सीएम बनने के साथ-साथ कई विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें, दिल्ली में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री बनेंगे। इसके साथ ही मुकेश अहलावत भी आतिशी के कैबिनेट में शामिल होंगे। पहली बार दिल्ली कैबिनेट में मुकेश अहलावत शामिल होंगे।

आतिशी की कैबिनेट में पांच नाम शामिल है। जिसमें से मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। जो आम आदमी पार्टी के प्रमुख दलित नेता चेहरों में से एक हैं। चार लोग पहले भी मंत्री रहे हैं। मुकेश अहलावत को पहली बार मंत्री बनाया जा रहा है। बता दे कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके वजह से पार्टी नए चेहरे को आजमा रही है।

2020 में मुकेश पहली बार बने थे विधायक

बता दें, साल 2020 में मुकेश अहलावत ने पहली बार सुल्तानपुर माजरा से AAP से चुनाव लड़े  और विधायक बने। मुकेश अहलावत अहम नार्थ वेस्ट इलाके से दलित चेहरा हैं। राजेंद्र पाल गौतम और राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में एक दलित मंत्री की जगह भी खाली थी। लोकसभा चुनाव के दौरान से ही नार्थ वेस्ट दिल्ली से उम्मीदवार के तौर पर इनका नाम चर्चा में था। लेकिन गठबंधन की वजह से ये सीट कांग्रेस को चली गई थी।

फरवरी 2025 के बाद हो सकता है विधानसभा चुनाव

दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 तक है। इसके बाद दिल्ली में कभी भी चुनाव हो सकते हैं। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी विधायक दल की नेता चुनी गई थी। विधायक दल की बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों ने आतिशी के नाम पर सहमति जताई। इसके बाद आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था।


Comment As:

Comment (0)