Breaking News:
twitter

Twitter Logo : ट्विटर की चिड़िया हटाने का प्लान , मस्क ने ट्वीट में दिए संकेत

Lucknow Desk :ट्विटर के मालिक ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा  ऐलान किया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क जल्द ही ट्विटर लोगो यानी चिड़िया के लोगो को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने शुरूआती दौर से ही कई नए बदलाव कर डाले हैं। पिछले दिनों मस्क ने कहा था कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज करने के लिए पैसे देने होंगे। जिस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने ट्वीट करके इस बदलाव का संकेत दिया है। मस्क ने लिखा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक नए बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज करने के लिए भी पैसे देने होंगे। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मस्क ने हाल ही में अपनी नई आर्टिफिशियल कंपनी xAI को लॉन्च किया है। इस कंपनी को लेकर मस्क का दावा है कि यह "ब्रह्मांड को समझेगी।

ट्वीटर से हटेगा बर्ड
बता दें कि लेटेस्ट ट्वीट में मस्क ने ट्विटर लोगो में बदलाव के संकेत दिए हैं। मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि जल्द हम ट्विटर ब्रांड और सभी पक्षियों को अलविदा कहेंगे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि अगर आज रात अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम इसे दुनिया में लाइव कर देंगे। मस्क की यह टिप्पणी उस समय आई है जब मस्क ने अपनी नई आर्टिफिशियल कंपनी xAI को लॉन्च किया। इस कंपनी को लेकर मस्क का दावा है कि यह “ब्रह्मांड को समझेगी।

मैसेज भेजने के लिए भी पैसे लेगा ट्विटर
Twitter ब्लू कंपनी की एक शुल्क आधारित सेवा है, जिसे थोड़े समय पहले ही पेश किया गया है। ट्विटर ब्लू के तहत यूजर्स को ब्लू टिक मिलता है और हर महीने एक तय शुल्क देना होता है। ट्विटर ब्लू टिक के बाद अब एलन मस्क Twitter के कई अन्य फीचर्स को शुल्क आधारित कर रहे हैं। एलन मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपने Twitter ब्लू की सर्विस नहीं ली है तो आप किसी को मैसेज नहीं कर पाएंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को लॉन्च किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे हम ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे। एक्सएआई की टीम का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे और इसके स्टाफ में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जो पहले एआई के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में काम कर चुके हैं, जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

 


Comment As:

Comment (0)