opposition party

गठबंधन का नाम INDIA रखने से मचा बवाल, जानें किसने की थाने में शिकायत

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ विपक्षी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विपक्षी दल BJP को घेरने के लिए लगातार बैठक कर रहा है। मंगलवार को हुई बैंगलुरु में बैठक के बाद विपक्ष दलों ने गठबंधन का नाम INDIA रखा। जिसके बाद से गठबंधन INDIA पर बवाल हो गया है। गठबंधन का नाम INDIA  रखने की वजह से दिल्ली के एक थाने पर शिकायत की गई है। लेकिन पुलिस की ओर से अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

किसने की थाने में शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, विपक्ष दलों में शामिल 26 पार्टियों पर दिल्ली के बाराखंभा थाने में शिकायत की गई है। ये शिकायत नई दिल्ली के अवनीश मिश्रा नाम का शख्स ने दी है। अपनी शिकायत में शख्स ने कहा है कि गठबंधन का नाम 'INDIA' रखना एम्बलेम्स एक्ट का उल्लंघन है। इस कानून के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए INDIA नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत में उन सभी 26 राजनीतिक दलों के नाम लिखे हुए हैं। जो मंगलवार को बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे। शिकायकर्ता ने कहा है कि चुनाव के लिए देश के नाम का इस्तेमाल गलत है। फिलहाल, पुलिस की ओर से शिकायत पर अभी कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है।

क्या है एम्बलेम्स एक्ट कानून

दरअसल, राष्ट्र के प्रतीकों, नामों और चिन्हों का गलत इस्तेमाल करने के मकसद से 1950 में एक कानून बनाया गया। इस एक्ट का नाम एम्बलेम्स एंड नेम्स एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्प्रॉपर यूज) यानी प्रतीक और नाम कानून है। इस कानून के धारा 3 के अनुसार, अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार, पेश, ट्रेडमार्क और डिजाइन के लिए राष्ट्रीय प्रतीक, नाम और चिन्हों का उपयोग नहीं कर सकता है। हालांकि केंद्र सरकार ने कुछ मामलों में इनका उपयोग करनेकी अनुमति देता है। इस कानून का उल्लघंन करने पर धारा 5 में सजा प्रवधान भी है। इस कानून का उल्लघंन करने पर धारा 3 के आधार पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है।

गठबंधन का INDIA कैसे पड़ा

दरअसल, BJP को घेरने के लिए विपक्षी दल बड़ी-बड़ी बैठक को अयोजित कर रहे है। इसी क्रम में बैंगलुरु में 18 जुलाई को विपक्षी नेताओं की जब मीटिंग शुरू हुई तो गठबंधन के नए नाम को लेकर चर्चा होने लगी। जिसके बाद विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम INDIA रख दिया। जिसके बाद से चर्चा शुरु हो गई। लेकिन नीतीश कुमार इस बात पर अड़े थे कि गठबंधन का नाम INDIA नहीं हो। नाम कुछ ऐसा हो जिसमें इंडियन लगा हो। फिर भी गठबंधन का नाम INDIA रख दिया गया।


Comment As:

Comment (0)