Breaking News:
manish kashyap

BJP से इस्तीफा देंगे Manish Kashyap

BJP से इस्तीफा देंगे Manish Kashyap, होगी गिरफ्तारी, जानें क्या है वजह ?

Luknow Desk: हमेशा चर्चाओं और विवादों में रहने वाले बिहार के यूट्यूबर Manish Kashyap को लेकर एक खबर सामने आने आई है। दरअसल, यूट्यूबर Manish Kashyap ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद Manish Kashyap ने दी है। 28 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार को आधिकारिक रूप से बीजेपी से Manish Kashyap इस्तीफा देंगे। उन्होंने यह दावा किया है कि उनके यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई की खबर दिखाई गई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान Manish Kashyap बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है और मैं अपनी मां के कहने पर इसमें शामिल हुआ हूं। लेकिन अब वह बीजेपी से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

क्यों इस्तीफा देंगे Manish Kashyap ?

Manish Kashyap ने बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना में महिलाओं की पिटाई की खबर दिखाई थी। जिसके बाद उनके चैनल के खिलाफ FIR दर्ज हो गई। इसके वजह से Manish Kashyap नाराज हो गए हैं इसीलिए वह बीजेपी छोड़ने का फैसला किए हैं। Manish Kashyap ने कहा कि वह पहले पार्टी से इस्तीफा देंगे। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल

बता दें कि Manish Kashyap ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्हें दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दी गई थी। सदस्यता लेने के बाद Manish Kashyap ने जेपी नड्डा और नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान Manish Kashyap ने कहा था कि बीजेपी में शामिल होने के लिए मेरी मां ने कहा था इसीलिए मैंने यह फैसला लिया। वहीं दिल्ली में Manish Kashyap ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के लिए भी चुनाव प्रचार किया था।

पहले भी विवादों में रहे Manish Kashyap

बता दें, Manish Kashyap का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले 18 मार्च 2023 को उन्होंने बेतिया में सरेंडर किया था। दरअसल, तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने के बाद Manish Kashyap की मुश्किलें बढ़ गई थीं। इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी। गिरफ्तारी के डर से Manish Kashyap बिहार छोड़कर फरार हो गए थे। उनकी तलाश की गई थी। कई जगहों पर छापेमारी हुई थी। हालांकि बेतिया पुलिस ने 18 मार्च 2023 को दूसरे केस में Manish Kashyap के घर की कुर्की जब्ती शुरू की तब Manish Kashyap ने स्थानीय थाने में सरेंडर किया। उसी दिन पटना से गई EOU की टीम ने उन्हें अपने केस में कब्जे में लिया था।


Comment As:

Comment (0)