
ED ऑफिस पहुंचे Robert Vadra, हरियाणा लैंड स्कैम मामले में होगी पूछताछ
Lucknow Desk: हरियाणा के शिकोहपुर की जमीन डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के लिए बिजनेसमैन और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति Robert Vadra को समन भेज आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। वह ईडी दफ्तर पंहुच चुके हैं। बता दें, पिछली बार 8 अप्रैल को Robert Vadra पूछताछ के लिए तलब किया गया था। हालांकि वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।
आज ईडी ऑफिस जाते समय Robert Vadra ने भारतीय जानता पार्टी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। उन्होंने कहा कि मैं जनता की आवाज जब उठाता हूं। मुझे दबाने की कोशिश की जाती है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। वो मुझसे जो चाहें पूछ सकते हैं और उसका जवाब दूंगा।
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किया जाएगा।
Robert Vadra पर क्या है आरोप?
बता दें, हरियाणा लैंड स्कैम मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन Robert Vadra की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में IPC की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में IPC की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे।