
SSC की परीक्षाओं में अव्यवस्था और रद्द होने के खिलाफ प्रदर्शन, नीतू मैम समेत ये शिक्षक रहे शामिल
Lucknow Desk: Delhi की सड़कों पर गुरुवार को जो दृश्य देखने को मिला, वह भारतीय भर्ती व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। दरअसल, SSC की तैयारी कराने वाले प्रसिद्ध टीचर और दिल्ली पुलिस के बीच काफी जुबानी जंग देखने को मिली। यह मामला इतना बढ़ गया कि शिक्षकों की मर्दानगी पर आ गई। बता दें, इस प्रदर्शन में SSC की तैयारी कराने वाले राकेश सर, नीतू मैम, अभिनव सर, आदित्य सर जैसे कई नामी टीचर दिल्ली में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) कार्यालय गए थे। शिक्षक SSC में हो रहीं कई गड़बड़ियों को लेकर मंत्री से बात करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यालय के गेट पर ही रोक लिया।
बता दें, Delhi में छात्रों का यह प्रदर्शन SSC द्वारा अंतिम समय में परिक्षा रद्द करने और केंद्रों पर खराब प्रबंधन की वजह से किया। छात्रों और शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जंतर-मंतर और सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज किया। छात्रों ने इस लाठीचार्ज के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। इन वीडियों में छात्रों को कहते सुना जा सकता है कि पुलिस ने ना सिर्फ हम पर लाठीचार्ज किया बल्कि नीतू मैम और अन्य शिक्षकों पर भी लाठियां बरसाई हैं। जो कि गलत है। हम इसका विरोध करते हैं।
क्या है छात्रों की मांग?
दरअसल, विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों ने SSC द्वारा परीक्षाओं के संचालन की जांच की मांग की है। वह सरकार से हस्तक्षेप करने, निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने और भर्ती प्रणाली में विश्वास बहाल करने का आग्रह कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस मामले में उनके भले के लिए हस्तक्षेप जरूर करेगी।