
Maharashtra : ख़राब सड़क के कारण एक मासूम की गई जान
Lucknow Desk : महाराष्ट्र के पाल घर से एक बेहद चौका देने वाली ख़बर सामने आ रही है। जोकि काफ़ी परेशान करने वाली ख़बर है। बता दें कि सरकार की एक छोटी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। बताते चले कि विक्रमगढ़ तालुका के एक गांव की दो महीने की बीमार बच्ची को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। दरअसल, सही इलाज न मिल पाने के पीछे का कारण आर्थिक तंगी नहीं बल्कि गांव की सड़क है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों आबादी वाले इस गांव में सड़कें नहीं बनी हैं। जिसके कारण मासूम की जान गयी।
परिजनों का आरोप
वहीं परिजनों का कहना है कि सही सड़क इंतज़ाम ना होने के कारण के घटना घटी। विक्रमगढ़ तालुका के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप निंबालकर ने बताया कि बच्ची की बुधवार को निमोनिया के कारण मृत्यु हुई है। बता दें कि गाँव वालों का कहना कि लम्बे समय से नदी पर पुल की मांग कर रहे पर कोई भी अभी तक सुनवाई नहीं हुई।
क्या है पूरा मामला
बता दें, म्हासेपाड़ा गांव की बच्ची कुछ दिन पहले बीमार पड़ गई थी। जब वह सही नहीं हुई तो उसके माता-पिता ने उसे मालवाड़ा के नजदीकी पीएचसी में ले जाने का फैसला किया। चूंकि करीब 150 लोगों की आबादी वाले गांव में कोई पहुंच मार्ग नहीं है, इसलिए परिवार को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए भारी बारिश में एक घुमावदार रास्ता अपनाना पड़ा। वहीं, नदी पार करने के लिए लकड़ी के तख्ते रखे गए थे। बच्ची के पिता नरेश चव्हाण ने कहा कि कड़ी मशक्कत से पीएचसी पहुंचे तो, लेकिन देरी हो गई और पीएचसी पहुंचने से पहले ही बच्चे की रास्ते में मौत हो गई।