Kargil Vijay Diwas पर PM Modi और रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Kargil Vijay Diwas 2023: भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन कारगिल युध्द में शहीद हुए सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया जाता है। इस युध्द में भारत ने लगभग 527 भारतीय जवानों को खो दिया था। कारगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
PM Modi और रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांचलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
वहीं, राजनाथ सिंह ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि मैं उन वीर सपूतों को नमन करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मैं उन वीर सपूतों को सलाम करता हूं जिन्होंने देश को सबसे पहले रखा और इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने से नहीं हिचकिचाए।
क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस
दरअसल, 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999... यह वही तारीख है जब भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के करगिल में पाकिस्तानी सेना को हराया था। लेकिन इस युद्ध में भारत ने अपने 527 जवानों को खो दिया था जबकि, 1363 जवान घायल हुए थे। भारतीय जवानों ने इस युद्ध में अपने खून का आखिरी कतरा देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया। इन जांबाजों के शौर्य की कहानियां आज भी हमें गर्व महसूस करवाती हैं।