
Delhi Assembly Election Result: आज शाम 7 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे PM Modi
Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। थोड़ी ही देर में रिजल्ट सबके सामने साफ जाएगा। बीजेपी रुझानों में लगातार आगे चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई तय है। इसी के साथ बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म कर देगा। रुझानों में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
आज शाम बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी
वोटों के गिनती के बीच बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है। दफ्तर में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर झूमते नजर आ रहे हैं। तो वहीं पीएम मोदी आज शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे।
जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से खुश दिखाई दे रहे हैं। ढोल-नगाड़ों पर डांस कर इस जीत का जश्न मना रहे हैं। बता दें कि अभी चुनाव के नतीजे पूरी तरह से अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। हालांकि नतीजों की घोषणा चुनाव आयोग ही करेगा।
यह भी पढ़ें:- Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी, भाजपा 36 और आप 16 पर आगे