
PM Modi Youtube Followers: PM Modi के नाम वर्ड रिकॉर्ड, YouTube चैनल पर 20 मिलियन हुए सब्सक्राइबर्स
Lucknow Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया में एक और नया कीर्तिमान स्थाबपित कर दिया है। दरअसल, पीएम मोदी की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है। पीएम मोदी ने दुनिया के पहले ऐसे नेता बन गए है,जिनका निजी यूट्यूब चैनल पर सब्सगक्राइबर्स की संख्यात 20 मिलियन पार चुकी है।
इस यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी के संबंधों की वीडियोज अपलोड की जाती है। इसके अलावा लाइव प्रसारण भी देखने को मिलता है। देश-दुनिया में जहां भी किसी कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करते हैं वहां का संबोधन चैनल पर देखा और सुना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पीएम मोदी देश-दुनिया में किसी कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो उसका वीडियो अपने निजी यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया प्लेिटफॉर्म X और इंस्टापग्राम के अलावा फेसबुक पर भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के X पर 94 मिलियन फॉलोअर हैं। वहीं, इंस्टाएग्राम की बात करें तो वहां 82.7 मिलियन फॉलोअर हैं. फेसबुक पर यह संख्याल 48 मिलियन है।
गौरतलब है कि देश के नेताओं में से सबसे लोकप्रिय पीएम मोदी है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फॉलोअर 35.1 लाख, अरविंद केजरीवाल के फॉलोअर 6 लाख, जो बाइडेन के फॉलोअर 7.94 लाख, डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोअर 27.8 लाख है।