Breaking News:
Pakistani Spy Arrested

Kolkata : पाकिस्तानी जासूस हुआ गिरफ्तार ,बंगाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Lucknow Desk : शुक्रवार को एक संदिग्ध जासूस पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें की युवक के कब्जे से कई संवेदनशील दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इसकी जानकारी शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को उस व्यक्ति को हावड़ा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। 

आपको बता दें की अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस व्यक्ति को देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल पाया गया है। उन्होंने बताया कि घंटों की पूछताछ के बाद उस व्यक्ति को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। आगे उन्होंने बताया कि  यह खुफिया जानकारी उसने पाकिस्तान के एक संदिग्ध खुफिया एजेंट को भेजी थीं। 

आखिर कौन है ये शख़्स 

कोलकाता में एक कूरियर सेवा कंपनी में काम करने वाला आरोपी व्यक्ति पहले दिल्ली में रहता था। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को शनिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा। 


 


Comment As:

Comment (0)