piyush goyal

Monsoon Session 2023: काले कपड़े पहनकर आए सांसदों पर पीयूष गोयल ने किया वार, कहा- इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है

Monsoon Session 2023: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में बवाल मचा है। विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष का कहना है कि पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर बोले। लेकिन पीएम मोदी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं अब विपक्षी सांसद विरोध में काले कपड़े पहन कर संसद पहुंचे है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष को जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि इतने गंभीर विषय पर राजनीतिकरण किया जा रहा है। ये भारत की अस्मिता का सवाल है। गोयल ने कहा कि काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं रहे है कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है।

बता दें कि विपक्षी सांसदों को काले कपड़ों में देखने के बाद जब पीयूष गोयल सदन को संबोधित करने आए तो उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। पीयूष गोयल ने कहा, "यह काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई ताकत आज क्या है? जिनका मन और तन काला है उनके दिल में क्या छुपा है?"

इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री ने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसदों को लेकर कहा, "इनका वर्तमान, भूत और भविष्य काला है लेकिन हमें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में भी रोशनी आएगी।" गौरतलब है कि विपक्षी सांसदों ने ऐलान किया है कि गुरुवार को वे मणिपुर के मुद्दे पर विरोध जताने के लिए सदन में काले कपड़े पहनकर आएंगे। साथ ही, कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को 27 जुलाई और आम आदमी पार्टी ने अपने सांसदों को 27 और 28 जुलाई को संसद में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

विपक्षी सांसदों का वार

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारी मांग थी कि प्रधानमंत्री खुद आकर बोले। पता नहीं क्यों प्रधानमंत्री नहीं बोल रहे हैं। हमें मजबूरन अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा। ये हमारी मजबूरी है। हम जानते हैं कि इससे सरकार नहीं गिरेगी, पर हमारे पास कोई चारा नहीं है। देश के प्रधानमंत्री देश के सामने आकर मणिपुर पर कोई वार्ता करें।

जदयू ने संसद के मानसून सत्र के पार्टी के राज्यसभा सांसदों को दिल्ली में सेवाओं पर केंद्र के विधेयक के खिलाफ मतदान करने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को भी व्हिप दिया गया है।


Comment As:

Comment (0)