Breaking News:
Archana Tiwari

13 दिनों से लापता Archana Tiwari को पुलिस ने परिजनों को सौंपा, जानें क्या है पूरा मामला?

Lucknow Desk: मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली Archana Tiwari आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला है। दरअसल, मध्य प्रदेश जीआरपी पुलिस ने Archana Tiwari को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इंडिया-नेपाल सीमा से बरामद किया है। अब उसके परिवार को सौंप दिया है और इस पूरे मामले में कई सवाल उठ रहे हैं।

क्या था पूरा मामला?

बता दें, Archana Tiwari कटनी की रहने वाली है। वहां से उसने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ है। वो वहां की छात्रा नेता भी रही है। उसने जबलपुर में वकालत की प्रैक्टिस की। इसके बाद से वो इंदौर में पिछले एक साल से वकालत कर रही थी। इसी दौरान उसके घरवाले उसे शादी कराना चाहते थे। लेकिन वो अभी शादी नहीं करना चाहती थी। मिली जानकारी के अनुसार, Archana Tiwari इंदौर के एक हॉस्टल में रहती थी और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए कटनी जा रही थी। अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस रेल से कटनी के लिए निकली थी। लेकिन कटनी नहीं पहुंची। जिस ट्रेन वो सफर कर रही थी उसके कोच नंबर  B3 की सीट नंबर तीन पर Archana Tiwari का पूरा सामान तो मिला, लेकिन अर्चना नहीं मिली। जिसके बाद जीआरपी पुलिस में इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर तलाशी शुरू की।

इस दौरान पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नर्मदा नदी और जंगलों में छानबीन की। तब भी Archana Tiwari का कोई पता नहीं चला। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब ग्वालियर के एक आरक्षक राम तोमर का नाम सामने आया। हालांकि जब पुलिस ने राम तोमर से पूछताछ की तब पता चला कि कोर्ट केस के संबंध में उसकी अर्चना से बातचीत हुई थी। उसी के सिलसिले में अर्चना का उसने इंदौर से ग्वालियर का टिकट भी कराया था।

नेपाल में कैसे मिली Archana Tiwari?

वहीं 19 अगस्त की देर रात मध्य प्रदेश जीआरपी पुलिस को Archana Tiwari मिली। जानकारी के अनुसार, Archana Tiwari काठमांडू में थीं। यहां उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद फिर उन्हें बॉर्डर पर बुलाया गया। इसके बाद उन्हें लखीमपुर खीरी जिले से बरामद कर लिया गया।

शुजालपुर में दो दिन रुकी?

मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल जाने से पहले Archana Tiwari मध्य प्रदेश के शुजालपुर में दो दिन तक रुकी थीं। नेपाल जाने में Archana Tiwari की मदद शुजालपुर के रहने वाले एक युवक ने की थी। बताया जा रहा है कि ये युवक पहले इंदौर में भी रह चुका है।


Comment As:

Comment (0)