
Operation Sindoor को लेकर सियासत, Rahul Gandhi ने Jaishankar पर पाकिस्तान को जानकारी देने का लगाया आरोप
Lucknow Desk: Operation Sindoor को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने Operation Sindoor को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से जो सवाल पूछा था, उसका जवाब उन्हें भारतीय सेना के डीजीएमओ पहले ही दे दिया है। दरअसल, Rahul Gandhi ने विदेश मंत्री से पूछा था कि क्या Operation Sindoor की जानकारी पहले ही पाकिस्तान को दी गई थी?
इस सवाल के जवाब के लिए DGMO राजीव घई ने 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके दिया था। इस दौरान राजीव घई ने साफ किया था कि भारत ने Operation Sindoor की शुरुआत में पाकिस्तान को अपने इरादे से अवगत कराने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे हल्के में लिया।
DGMO ने क्या बताया था?
इस दौरान DGMO घई ने कहा कि Operation Sindoor के तुरंत बाद हमने आतंक के ठिकानों पर हमला करने का मकसद पाकिस्तान के DGMO को बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न केवल इस ठुकरा दिया, बल्कि ये भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से जवाब दिया जाएगा। इसके लिए वह पूरी तरह तैयार हैं।
विदेश मंत्रालय ने खारिज किए राहुल गांधी के आरोप
वहीं, Rahul Gandhi के आरोप को विदेश मंत्रालय यानी MEA ने खारिज करते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान यह स्पष्ट करता है कि पाकिस्तान को Operation Sindoor की शुरुआत के बाद चेतावनी दी गई थी, न कि उससे पहले इस बात की जानकारी दी गई था। इसके अलावा मंत्रालय ने ये भी कहा कि इस बयान को जानबूझकर गलत तरिके से पेश किया जा रहा है।
Rahul Gandhi का सवाल – कितने विमान खोए?
राहुल गांधी ने शनिवार को X (ट्विटर) पर लिखा, “हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने खुद इसे स्वीकार किया है। इसकी इजाजत किसने दी? और इसका क्या परिणाम हुआ? क्या हमारी वायुसेना ने विमान गंवाए?”
क्यों भारत ने लॉन्च किया Operation Sindoor?
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात Operation Sindoor को अंजाम दिया था, इस दौरान पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। वहीं इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर मिली थी। इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखला है। पाकिस्तान 7 से 10 मई के बीच भारत पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसालइलों से हमला किया, जिसका भारत ने भी भरपूर जवाब दिया है। वहीं भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेसों पर हमला कर उसको पूरी तरह तबाह कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा की YouTuber Jyoti Malhotra की हुई गिरफ्तार, ISI के लिए कर रही थी जासूसी