Breaking News:
america

Jill Biden Covid: राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन की पत्‍नी ज‍िल बाइडन हुईं कोव‍िड पॉज‍िट‍िव

Lucknow Desk : नई द‍िल्‍ली में होने जा रहे जी20 श‍िखर सम्‍मेलन में श‍िरकत करने आ रहे भारत में दुन‍िया के द‍िग्‍गज नेता। लेकिन इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। यू.एस. व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि जिल को कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन का टेस्ट नेगेटिव आया है। 

कोव‍िड-19 के एरिस के बाद अब पिरोला वायरस या BA 2.86 नाम के नये वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया भर में स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल कोरोना के इस नए वेरिएंट को अब तक सामने आए सभी वेरिएंट्स से खतरनाक माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिरोला वेरिएंट के मामले डेनमार्क, यूके, साउथ अफ्रीका, इजराइल और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में मिल चुके हैं। 

आखिरी बार पिछले साल अगस्त में हुई थी पॉजिटिव
बाइडन की 72 वर्षीय पत्नी को आखिरी बार पिछले साल अगस्त में कोविड हुआ था, जबकि राष्ट्रपति जो को आखिरी बार जुलाई 2022 में कोरोना हुआ था।

राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी के सकारात्मक परीक्षण के बाद वायरस का परीक्षण किया गया, लेकिन उसके पर‍िणाम न‍िगेट‍िव सामने आए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति नियमित रूप से टेस्‍ट जारी रखेंगे और लक्षणों के लिए उनकी मॉनीटर‍िंग की जाएगी। संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने कहा कि जिल बाइडन फिलहाल डेलावेयर के रेहोबोथ बीच के घर में रहेंगी।

कुछ स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों के लोगों को फिर से मास्क पहनने के न‍िर्देश
बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए कुछ स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों के लोगों को फिर से मास्क पहनने के लिए कहा गया है. सीडीसी निदेशक मैंडी कोहेन ने आगाह किया कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनके लिए कोविड जोखिम भरा बना हुआ है। जोखिम विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए अधिक है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। वहीं, जिन्हें पहले संक्रमण नहीं हुआ है और जो अधिक उम्र के हैं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, उनके लिए भी खतरा हो सकता है। 


Comment As:

Comment (0)