Tv 24 Network Best News Channel in India
Microsoft Global Outage: डाउन हुआ Microsoft, एलन मस्क बोले-सब बंद हो जाएगा
Thursday, 18 Jul 2024 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Microsoft Global Outage: आज दुनिया भर में Microsoft Windows 10 कंप्यूटर में गड़बड़ी हो रही है। जिसके कारण दुनियाभर में सर्विसेस प्रभावित हुई है। कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी ऑफिस में काम ठप हो गया है। इसकी जानकारी तमाम एयरलाइन्स अपने पैसेंजर्स को दिए। वहीं माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया है कि ये समस्या हाल ही में आया है क्योंकि क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण ऐसा हुआ है।

CEO एलन मस्क ने X पर दी जानकारी

बता दें, मिक्रोसॉफ़्ट में समस्या आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह मामला ट्रेंड करने लगा। वहीं इस ट्रेंड पर खुद X के CEO एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। X पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि सबकुछ बंद हो जाएगा, लेकिन ये ऐप यानी X चलता रहेगा। इस पर एलन मस्क ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट में आई समस्या के कारण मैकडॉनल्ड्स कॉर्प, यूनाइटेड एयरलाइंस होल्डिंग्स इंक और लंदन स्टॉक एक्सचेंज जैसी कंपनियों में रुकावट आया है। इस समय का जापान, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की फर्मों पर भी असर देखने को मिला है। इसके बाद अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस सहित प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों ने संचार संबंधी समस्याओं के कारण अपनी उड़ानें रोक दीं। फ्रंटियर एयरलाइंस, एलीगेंट और सनकंट्री ने जानकरी दी है कि वह सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेमप्लेट आदेश से योगी सरकार को मायावती ने बताया चुनावी स्टंट