
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट आदेश से योगी सरकार को मायावती ने बताया चुनावी स्टंट
Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रियों के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले दुकान और ठेले के लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर मालिक अपना नाम लिखें, जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। इस कदम पर मुजफ्फरनगर प्रशासन ने यूपी सीएमओ का मुहर लगी दी। वहीं यूपी सरकार के आदेश की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है। इस बात की पुष्टि हरिद्वार एसएसपी ने की है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगानी होगी। दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखना होगा। सीएमओ के मुताबिक, यह फैसला कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान हलाल प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
योगी सरकार के इस फैसले के बाद पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने कहा कि ‘यूपी और उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक और स्टाफ का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने और मांस बिक्री पर भी रोक का यह चुनावी लाभ हेतु आदेश पूर्णतः असंवैधानिक है। धर्म विशेष के लोगों का इस प्रकार से आर्थिक बॉयकॉट करने का प्रयास अति निंदनीय है।’
यह भी पढ़ें:- Stree 2 Trailer: 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज, इसके साथ ही 'स्त्री 3' पर भी लगी मुहर