
Lucknow : मौर्य समाज उत्थान समिति की मासिक बैठक संपन्न, शिक्षा पर हुआ विचार-विमर्श
Lucknow Desk : मौर्य समाज उत्थान समिति की मासिक बैठक गोमतीनगर, लखनऊ में संपन्न हुई, जिसमें समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक उत्थान को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा करते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में वक्ताओं ने मौर्य समाज के गौरवशाली इतिहास और उनके महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा, समिति ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि महाबोधि बौद्ध विरासत बचाओ सम्मेलन को समर्थन दिया जाएगा। यह सम्मेलन लखनऊ के गांधी भवन, कैसरबाग में आयोजित हो रहा है। समिति ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी और सहयोग देने का निर्णय लिया। बैठक में डॉ. सत्येंद्र कुशवाहा, लालजी मौर्य, एडवोकेट गौरीशंकर, एडवोकेट कुमारी कंचन मौर्य, के.के. मौर्य, टी.आर. मौर्य, मधुसूदन कुशवाहा सहित समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने समाज की एकजुटता और सतत विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि आने वाले समय में समाज के युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन, स्कॉलरशिप और कोचिंग सहायता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।