Tv 24 Network Best News Channel in India
UP News: पोती ने कराई अपने सगे बाबा की हत्या, वजह जान होंगे हैरान
Thursday, 25 Jul 2024 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक पोती ने अपने बुजुर्ग बाबा की हत्या करवा दी। मिली जानकारी के अनुसार, ये हत्या पोती ने इसलिए किया कि क्योंकि उसे लग रहा था कि बाबा अपनी सारी संपत्ति पौत्रवधू के नाम कर देंगे। इसी को लेकर पोती ने हत्या की साजिश रची। उसने सुपारी देकर बाबा की हत्या करा दी। पुलिस ने मास्टरमाइंड पोती सहित हत्या से जुड़े तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पांचवें आरोपी की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मनकापुर इलाके के भरेउ भट्टा गांव बीते 20 जुलाई की है। सूचना पर पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इस मामले में मृतक की पौत्र वधू ने केस दर्ज कराया था इस घटना को लेकर तीन टीमें गठित की गयी है। बता दें संपत्ति के लालच में पोती ने अपने 78 साल के बाबा की हत्या करा दी। हत्या की सुपारी देकर मुख्य आरोपी एक दिन पहले फ्लाइट से पुणे चली गई थी। मृतक बुजुर्ग रिटायर्ड रेलकर्मी थे पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड पोती को गिरफ्तार कर लिया है।

इस वजह से की हत्या

पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ कि तो पता चला कि इस पूरी घटना की मास्टरमाइंड मृतक की सगी पौत्री रिंकी चौहान का है। पूछताछ में मुख्य आरोपी मृतक की पोती रिंकी चौहान ने बताया कि उसके बाबा की कई संपत्तियां हैं रिंकी ने पुलिस से कहा कि कुछ साल पहले मैं अपने बाबा के साथ रहती थी, जब दादी की मृत्यु हुई, तो दादा से रिश्ता बिगड़ गया। बाबा कड़े शब्द बोलते थे, गाली देते थे बाबा ने धीरे-धीरे अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अपने एक पोते की पत्नी के नाम कर दिया था। जिसके चलते 19 जुलाई की रात में हत्या के लिए तैयारी की रिंकी खुद 18 जुलाई को फ्लाइट से पुणे चली गई। रिंकी अपने दोस्त दिनेश से कहकर हत्या के लिए तयारी करने को कह कर गयी थी। दिनेश ने सलमान और अखिलेश को रिंकी के बाबा बटेश्वरी चौहान के घर पहुंचा दिया। इसके बाद रात में दोनों आरोपियों ने पहले बटेश्वरी चौहान का गला दबाया, इसके बाद पास में पड़ी कुल्हाड़ी से गर्दन और पीठ पर कई बार वार किये और फिर वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:- Budget 2024: सीएम योगी ने बताया बजट 2024 में यूपी के लिए क्या है खास?