CM Yogi On Union Budget 2024

Budget 2024: सीएम योगी ने बताया बजट 2024 में यूपी के लिए क्या है खास?

Budget 2024: लोकसभा में कल यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024-25 पेश किया। इसी बीच यूपी में बजट 2024 को लेकर पक्ष- विपक्ष एक दूसरे पर वार कर रहे है। वहीं बजट 2024-25 पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मारगदर्शन में नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का जो आम बजट प्रस्तुत किया है। वो 140 करोड़ भारतवासियों की आशा, आकांशा और अमृतकाल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्धांत होगा। आम बजट 2024 -25 आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसके साथी ही सीएम योगी ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम का अभिनन्दन किया।

सीएम ने कहा कि बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि ,कृषि व सहायक सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये और महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। इससे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आधी आबादी होने वाली हैं। खास तौर पर तब जब उत्तरप्रदेश 2020 से ही मिशन शक्ति के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से जमीनी धरातल पर उतरा है। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अन्नदाता किसान निवास करता है। उन अनदाता किसानों की समृद्धि में संसद में प्रस्तुत आम बजट बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाला है। युवाओं के लिए लाखों नौकरियों के साथ मध्वर्गीय परिवार के लिए इनकम टैक्स में नए टैक्स सैलाब की रियायत को स्वागत योग बताया। यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में बदलने के संकल्प के साथ ही दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में भारत की भूमिका और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के आर्थिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया गया है। मधयवर्गीय परिवारों को टैक्स नहीं लगेगा। अन्य स्लैब भी राहत भरे है अलग -अलग सेक्टर गांव –गरीब, किसान, नौजवान, इंड्रस्टी, एमएसएमई सेक्टर के लिया किए गए प्रावधान से लाखों नौकरियां सृजित होगी। समाज के हर तबके के लिए बजट में किया गया प्रावधान रामराज्य की अवधारणा को साकार करने वाला है।

यह भी पढ़ें:- Budget 2024: बजट 2024 पर बोले अमित शाह, रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत


Comment As:

Comment (0)