
VIDEO : कार में बैठाकर लॉ स्टूडेंट से मारपीट, वायरल VIDEO
Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला वीडियों वायरल हो रहा हैं। जिसने सभी को चौंका के रखा दिया हैं। बता दे कि एक निजी विश्वविद्यालय से ये घटना सामने आई है। यहां एक लॉ छात्र के साथ उसके ही सहपाठियों ने बेरहमी से मारपीट की। छात्र को कैंपस पार्किंग में एक कार में जबरन बैठाया गया, जहां दो सहपाठियों, एक लड़के और एक लड़की ने उसे बार-बार थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित को डेढ़ मिनट के अंतराल में 20 से ज़्यादा बार थप्पड़ मारे गए। मारपीट के दौरान, आरोपी सहपाठी उसे बार-बार अपने चेहरे से हाथ दूर रखने की चेतावनी देते रहे और धमकी देते रहे कि वरना उसे और भी ज़्यादा पीटा जाएगा। इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में सोशल मीडिया पर इसे वायरल भी कर दिया गया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र इस घटना से सदमे में है और उसने कथित तौर पर कॉलेज जाना बंद कर दिया है। लड़के के साथ हुई इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हो चुका है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।