
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान प्रक्रिया जारी, जाने क्या बोले Akhilesh Yadav?
Lucknow Desk: देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए आज मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। संसद भवन परिसर में सुबह से ही सांसदों की लंबी कतारें देखी गईं। लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व नामित सदस्य इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी की निगरानी में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गई है।
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान की प्रक्रिया शाम तक चलेगी और इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है।
बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के इंडिया अलायंस की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। चुनाव के बाद इसका रिजल्ट आज मंगलवार शाम तक ही घोषित कर दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बंपर मतदान जारी है। 768 में से दोपहर 3 बजे तक 762 वोट डाले जा चुके हैं।
अखिलेश यादव ने किया पोस्ट
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए संसद में मतदान जारी है। इसी बीच सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी इस्तेमाल करने वाली पार्टी है।"