Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ये चुनाव धारा 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और जनता के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस बार चुनाव आयोग ने केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव का एलान भी कर दिया है।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। इसके बाद चुनाव के नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए दौरा किया था। चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वे चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना चाहते थे। लोग चाहते हैं कि चुनाव जल्द से जल्द हों।
राजीव कुमार ने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी उठाना चाहते हैं। वे लोग अपनी किस्मत खुद लिखना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलेट को चुना।
जम्मू-कश्मीर में लगभग 87.09 लाख मतदाता
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 42.6 लाख महिलाओं सहित 87.09 लाख मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें से 74 जनरल, 9 अनुसूचित जाति और 7 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता हैं। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।
यह भी पढ़ें:- Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 का दिखा भौकाल, जानें पहली दिन की कमाई