Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bangladesh: क्या बांग्लादेश सरकार ने रद्द किया शेख हसीना का पासपोर्ट?
Thursday, 22 Aug 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। दरअसल, 5 अगस्त को अपनी जान बचाने के लिए शेख हसीना ढाका से भारत आई थी। भारत पहुंचने से पहले शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। अब बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने शेख हसीना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द करने का भी ऐलान कर दिया है। यानी जिस पासपोर्ट को लेकर शेख हसीना भारत आई थीं अब उसकी मान्यता नहीं है। पासपोर्ट रद्द होने की वजह से अब शेख हसीना पर बांग्लादेश लौटने का दबाव बनेगा।

मिली जानकारों के मुताबिक, बांग्लादेश के आधिकारिक या डिप्लोमेटिक पासपोर्ट धारी व्यक्ति को भारत में बिना वीजा के 45 दिन तक रहने की इजाजत है। भारत में फिलहाल शरण लेने की वजह से भले ही शेख हसीना को भारत में रहने से किसी को दिक्कत ना हो, लेकिन किसी और मुल्क में शेख हसीना नहीं जा पाएंगी।

शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें ज्यादातर हत्या के मुकदमे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक टीम भी बांग्लादेश पहुंच चुकी है जो कि शेख हसीना के कार्यकाल में हुए मानवाधिकार हनन के मामलों की जांच करेगी।

प्राथमिक जांच में UN टीम ने शेख हसीना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बांग्लादेश की सरकार शेख हसीना के खिलाफ भारत से प्रत्यर्पण की मांग कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: मेष और वृषभ समेत इन 04 राशि वाले लेनदेन में रखें सावधानी