Tv 24 Network: Best News Channel in India
CM Yogi Adityanath: मंगेश एनकाउंटर के विरोध में सपा पर फायर हुए सीएम योगी, बोले- मुठभेड़ में डकैत मारा जाता है तो सपा को बुरा लग रहा है
Saturday, 07 Sep 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

CM Yogi Adityanath: इन दिनों यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है। एक तरफ सीएम योगी अपने बयानों को लेकर चर्चा में है तो वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव भी बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इन सभी राजनीति बयानबाजी के बीच सुल्तानपुर में एसटीएफ के एनकाउंटर पर विपक्ष कई तरह के सवाल कर रहे हैं। वहीं इस एनकाउंटर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जाति से जोड़ दिया है। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए सपा षड्यंत्र रच रही है। जाति के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश हो रही है। सीएम बोले कि सपा सरकार में जो जितना बड़ा गुंडा होता था उसको उतना बड़ा ओहदा मिलता था।

अब माफियाओं की छुट्टी हो गई: सीएम योगी

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (08 सितम्बर 2024) को अंबेडकरनगर के हीड़ी पकड़िया में 12 अरब 31 करोड़ रुपए से जुड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में पहुंचे। जहां उन्होनें जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम विकास, सुरक्षा और खुशहाली ला रहे जबकि सपा और कांग्रेस को सिर्फ माफियाओं की फिक्र रहती है। सपा के राज में माफियाओं की जिले जिले में समानांतर सरकार चलती थी। पहले माफिया त्योहार नहीं होने देते थे। अब माफियाओं की छुट्टी हो गई है।

वहीं सीएम ने सुल्तानपुर डकैती में एक बदमाश को एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर कहा कि असलहा लहरा कर डकैती डाल रहे बदमाश ने यदि किसी ग्राहक को गोली मार दी होती तब क्या होता। उस ग्राहक में कोई यादव भी हो सकता था। लगभग 40 मिनट के भाषण में सीएम ज्यादातर समय सपा और कांग्रेस पर ही हमलावर रहे।

यह भी पढ़ें:- Sultanpur Encounter पर अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप, एक्स पर किए पोस्ट