Sultanpur Encounter

Sultanpur Encounter पर अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप, एक्स पर किए पोस्ट

यूपी के सुल्तानपुर में मंगेश यादव द्वारा ज्वेलरी शॉप में लूट के बाद एनकाउंटर कर दिया गया। जिस पर अखिलेश ने आरोप लगाया कि जात के आधार पर एनकाउंटर किया गया। अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह X पर सुल्तानपुर लूट कांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि सवाल ये है कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गए तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए था और कहा था कि जाति देखकर के जान ली गई है। यह नकली एनकाउंटर है पुलिस भी जातिवादी हो गई है।

बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर दिनदहाड़े डकैती हुई थी। बदमाशों ने डेढ़ करोड़ का सोना लूट ले गए थे। इस मामले में STF ने लुटेरे मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था, जबकि 3 लुटेरों का हाफ एनकाउंटर किया था।

यह भी पढ़ें:- Haryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए BJP इस चेहरे पर लगा सकती है दांव!


Comment As:

Comment (0)