Tv 24 Network: Best News Channel in India
Apple iPhone 16 : आज लॉन्च होगा iPhone 16, जानें iPhone 16 सीरीज की क्या होगी कीमत?
Sunday, 08 Sep 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Apple iPhone 16 : एप्पल आज 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 16 सीरीज पेश करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत इस बार भी चार नए आईफोन आएंगे। ग्लोबल लेवल पर नई iPhone 16 सीरीज को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले ही iPhone 16 सीरीज का प्राइस ऑनलाइन लीक हो गया था। साथ ही फोन की सेल से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। Apple ने अभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन iPhone 16 के लीक से इस बात का अंदाजा मिलता है कि लाइनअप का प्राइस कितना होगा।

iPhone 16 सीरीज की कीमत

लीक्स में iPhone 16 सीरीज की कीमत सामने आई है। एक हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 होगी, जो भारत में लगभग 67,100 रुपये हो सकती है। बड़े डिस्प्ले वाले iPhone 16 Plus की कीमत $899 यानी लगभग 75,500 रुपये बताई जा रही है।

इतनी होगी प्रो मॉडल्स की कीमत

वहीं ज्यादा प्रीमियम iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वैरिएंट के लिए $1,099 यानी लगभग 92,300 रुपये होने की उम्मीद है। इस बीच, फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max की कीमत समान स्टोरेज क्षमता के लिए $1,199 यानी लगभग 1,00,700 रुपये से शुरू होने की बात कही जा रही है। रेगुलर और प्रो मॉडल दोनों में कई स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल सकती है, वहीं रेगुलर मॉडल 256GB और 512GB ऑप्शन में आएंगे हैं, जबकि प्रो वेरिएंट 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं।

भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत

भारत में इन मॉडल्स की कीमत बहुत ज्यादा होगी, जैसा कि हर रिलीज के साथ होता है। याद होगा कि iPhone 15 Pro को भारत में 1,34,900 रुपये और Pro Max को 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। iPhone 15 की घोषणा 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 79,900 रुपये में की गई थी और प्लस मॉडल 89,900 रुपये में बिक्री के लिए गया था।

यह भी पढ़ें:- Horoscope Today: मेष और वृषभ समेत इन 04 राशियों के लिए आज का दिन अच्छा