Lucknow Desk: स्टैंड अप कामेडियन कुणाल कामरा के एक वायरल वीडियो ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। दरअसल, वायरल वीडियों में दावा किया जा रहा है कि कामरा ने गाने में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक बाते कहीं है। कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक गाना गाया है।
हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़
स्टैंड अप कामेडियन कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर गद्दा शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया हुआ तो शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार देर रात में मुंबई के खार इलाके के एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड अप कामेडियन कुणाल कामरा ने शो की शूटिंग की गई थी। तोड़फोड़ की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
संजय राउत ने हमले का वीडियो किया शेयर
वहीं उद्धव सेना के नेताओं ने कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की निंदा की। इसके साथ ही सरकार की आलोचना की। जिसका वीडियो शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शेयर करते हुए फडणवीस को कमज़ोर गृह मंत्री करार दिया। वहीं आदित्य ठाकरे ने रिएक्शन देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे पर गाया गया गाना 100% सच है और केवल एक इनसिक्योर कायर ही किसी के गाने पर रिएक्ट करेगा।
मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
कामरा के विवादित बयान पर शिवसेना शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने FIR दर्ज करवाई है। मुरजी पटेल ने कहा कि हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की भी मांग की है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें, नहीं तो शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। अगर वो कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोतेंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वो जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।
कुणाल के वीडियो के बाद गरमाई सियासत
बता दें कि स्टैंड अप कामेडियन कुणाल कामरा के विवादित बयान से पूरे महाराष्ट्र में मामला गरमाया है। शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ता कुणाल कामरा से बेहद नाराज हैं। वहीं शिवसेना एकनाथ शिंदे की पार्टी की विधायक मनीषा कायन्डे ने शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत के साथ कुणाल की एक तस्वीर जारी की है। जिसमें उन्होंने ओछी राजनीति का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें:- राणा सांगा के अपमान पर बोले Keshav Prasad Maurya , अखिलेश यादव की असली पहचान!