Breaking News:
Keshav Prasad Maurya

राणा सांगा के अपमान पर बोले Keshav Prasad Maurya , अखिलेश यादव की असली पहचान!

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिए। इसके बाद से यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस विवाद पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जमकर घेरा।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया एक्स पर पोस्ट

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि राणा सांगा का अपमान, औरंगज़ेब का गुणगान, यही है सपा की राजनीति और इनके मुखिया श्री अखिलेश यादव की असली पहचान! देश के महापुरुषों का बार-बार अपमान और देश के दुश्मनों का सम्मान करके सपा ने अपने अंत का रास्ता खुद चुन लिया है। अब जनता ब्याज समेत हिसाब चुकता कर सपा को सजा देकर समाप्तवादी पार्टीबनाने का काम करेगी!"

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा औरंगजेब विवाद पर दिए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि रामजी लाल सुमन ने जो कहा, वह इसलिए कहा क्योंकि हर कोई इतिहास के पन्ने पलट रहा है। बीजेपी के नेता औरंगजेब के बारे में बहस करना चाहते हैं तो रामजी लाल सुमन ने भी इतिहास का वह पन्ना पलट दिया, जहां ऐसा कुछ लिखा हुआ था। हमने 100-200 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा था।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह इतिहास के पन्ने न पलटे, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो लोग यह भी याद रखेंगे कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक होने वाला था, तो किसी ने नहीं किया था। उनका तिलक हाथ से नहीं, बल्कि बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था। क्या आज बीजेपी इसकी आलोचना करेगी? छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से किया गया था, क्या बीजेपी इसके लिए माफी मांगेगी?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में क्या कहा?

बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है। मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था? वहीं सपा सांसद सुमन ने यह भी कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।

यह भी पढ़ें:- Uttar Pradesh News: सपा नेता का बड़ा बयान मुस्लिम अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की!


Comment As:

Comment (0)