Tv 24 Network: Best News Channel in India
यूट्यूबर Jyoti Malhotra की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?
Wednesday, 21 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर Jyoti Malhotra की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। Jyoti Malhotra की पुलिस रिमांड चार दिन और बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से मुलाकात की बात स्वीकार की है, जिससे मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है।

पूछताछ के दौरान Jyoti Malhotra ने बताया, 2023 में, मैं पाकिस्तान जाने के लिए वीजा की जानकारी लेने दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग गई थी। यहीं पर उनकी मुलाकात डेनिश उर्फ एहसान दर से हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डेनिश का पासपोर्ट इस्लामाबाद से जारी हुआ था और उसे 21 जनवरी 2022 को भारत का वीजा मिला था। वह पंजाब प्रांत के नारोवाल में जन्मा था।

आज (गुरुवार) सुबह करीब साढ़े नौ बजे हिसार पुलिस Jyoti Malhotra को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लेकर पहुंची। करीब एक घंटे तक सुनवाई चली, इसके बाद कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने का आदेश दिया। ज्योति को हाई सिक्योरिटी में लाया गया था, और इस दौरान उसके पिता हरीश मल्होत्रा सहित अन्य परिजनों को भी उसके पास आने की अनुमति नहीं दी गई।

बता दें, यूट्यूबर Jyoti Malhotra को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह 5 दिन की रिमांड पर रही, इस दौरान हिसार पुलिस के साथ-साथ एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों उससे पूछताछ कर रही है।

ISI के लिए जासूसी का आरोप

यूट्यूबर Jyoti Malhotra पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी शेयर करने के गंभीर आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा के लिए गई थी, जहां Jyoti Malhotra की मुलाकात एक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई थी। इसके बाद, उसने दानिश के माध्यम से अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों, जैसे अली अहवान, शाकिर और राणा शाहबाज के साथ संपर्क किया था।

इन धाराओं में दर्ज है मामला

हिसार पुलिस ने बताया कि ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (राष्ट्र की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने Jyoti Malhotra के घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंक दस्तावेज और पासपोर्ट जब्त किया है। वहीं मामले को लेकर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें:- UP सरकार ने शिक्षक भर्ती का पोस्ट किया डिलीट तो SP- Congress ने कसा तंज!