
UP सरकार ने शिक्षक भर्ती का पोस्ट किया डिलीट तो SP- Congress ने कसा तंज!
Lucknow Desk: यूपी में शिक्षकों की भर्ती को लेकर विवाद बढ़ गया है। दरअसल, यूपी सरकार ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया। जिसमें जानकारी दी गई कि जल्द ही 1 लाख 93 हज़ार टीचर की नौकरी की प्रकिया शुरू होगी। वहीं बताया गया कि यह भर्ती तीन चरणों में की जाएगी। हर फेज में 65 हज़ार शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। लेकिन कुछ समय बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया। पोस्ट डिलीट करने से पहले इसे हज़ारों लोग शेयर कर चुके थे। वहीं कई न्यूज़ बेवसाइट पर यह खबर छप चुकी थी।
अखिलेश ने कसा तंज
यूपी में सरकारी नौकरी हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है। यूपी सरकार की एक गलती ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक एजेंडा दे दिया है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी की बीजेपी सरकार के लिए सरकारी नौकरी कभी भी एजेंडे में नहीं रही है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उप्र में जिस तरह से नौकरियों के बारे में की गई पोस्ट डिलीट कर दी गई है, वैसे ही नौकरियां भी उप्र से डिलीट कर दी गई हैं। लगभग 2 लाख पदों की भर्ती की पोस्ट लगभग 2 दिन के लिए तो पोस्ट करके रखते। नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।
अजय राय ने क्या कहा ?
वहीं इस मामले पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्विट डिलीट करके दो लाख शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर दी। तड़के सुबह सरकार की ओर से इस सूचना को ट्विट किया गया और दोपहर होते-होते ट्विट गायब! मानना पड़ेगा कि बेशर्मी और निकम्मेपन में इस सरकार का कोई जोड़ नहीं है।
UP सरकार ने पोस्ट किया डिलीट
दरअसल, UP सरकार ने सोशल मीडिया पलटफोर्म ‘X’ पर बुधवार की एक प्रतिष्ठित अखबार के ई-पेपर की कटिंग को पोस्ट किया। उसमें लिखा कि प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षकों के 1.93 लाख पदों पर भर्ती करने जा रही है। ये भर्तियां तीन चरणों में होंगी। हर चरण में करीब 65 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। वहीं कुछ समय के बाद इस पोस्ट को हटा दिया गया यानी डिलीट कर दिया गया। इस पोस्ट के डिलीट होते ही उत्तर प्रदेश का विपक्षी खेमा सरकार पर हमलावर हो गया है।
यह भी पढ़ें:- Covid-19 को लेकर CM Yogi ने की समीक्षा बैठक, जारी किए दिशा- निर्देश