Breaking News:
Shankar Shaney Singer

पंजाबी सिंगर शंकर साहनी का कनाडा पर फूटा गुस्सा, कैंसल किया टूर

Lucknow Desk: भारत और कनाडा के बीच धीरे-धीरे मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस बीच पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कनाडा टूर कैंसल कर दिया है। हाल ही में शंकर साहनी का टोरंटो के नाम एल्बम रिलीज हुआ। साहनी अक्टूबर में कनाडा जाने वाले थे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए साहनी ने अपनी प्लान चेंज कर दिया है।

पंजाबी सिंगर ने कनाडा ट्रिप किया केंसिल

बता दे कि भारत और कनाडा दोनों देश के बीच रिश्ता खराब हो गया है। इस खराब रिश्ते का जिम्मेदार पंजाबी सिंगर शंकर साहनी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को बताया है। उन्होंने आगे पूरे मामले को लेकर कहा कि रैपर शुभ जैसे कलाकार को इस तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि हम अपनी कला से नाम कमाते हैं। ‌इस तरह की घटनाओं से वहां दो समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ेगी।

शंकर ने कहा कि पिछले महीने मेरा टोरंटो गाना आया था और अगले महीने ही मुझे कनाडा की यात्रा करनी थी, लेकिन अब वहां का माहौल किसी तरह की परफॉर्मेंस करने लायक नहीं रह गया है। कनाडा में गाना गाने जैसा माहौल नहीं है। इस मैसेज के साथ ही उन्होंने शंकर साहनी के गीत के जरिए दो देशों के बीच शांति की अपील की है।

पंजाबी सिंगर शंकर साहनी कौन हैं?

गौरतलब है कि शंकर साहनी को दुनियाभर में भारतीय लोक संगीत को प्रमोट करने के लिए जाना जाता है। सिंगर को महामृत्युंजय महादेव, जट्ट लुटिया गया जैसे गाना के लिए फेमस है। कोरोना काल में उनका गाना स्वदेशी बनें, स्वदेशी चुनें, देश को आगे बढ़ाना है भी काफी फेमस रहा था। उन्होंने इस गाने के जरिए स्वदेशी तरीकों से लोगों को आगे बढ़ने की हिम्मत दी थी। बता दे कि शंकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 387 हजार फॉलोअर्स हैं, जहां वो अपने गानों को अकसर प्रमोट करते देखे जाते हैं।

कनाडा वीजा सेवा पर लगी रोक

दरअसल, हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आ गई है। दोनों देशों ने अपने-अपने वहां से दोनों राजनायिकों को निकाल दिया था। भारत सरकार ने कनाडा के लिए सभी वीजा सेवा बंद कर दी है। कनाडा पीएम पीएम जस्टिन ट्रूडो अगले आदेश तक वीजा सेवा को बंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी BLS इंडिया वीजा एप्लिकेशन सेंटर ने अपनी वेबसाइट में नोटिस जारी कर दी है।


Comment As:

Comment (0)