UP Politics

UP Politics : सीएम योगी से मिले रालोद विधायक , जयंत चौधरी ने कहा, हम I.N.D.I.A. के साथ

Lucknow Desk : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश भर की राजनीति में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच पहेली बार राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब रालोद विधायक एक साथ सीएम से मिले हैं। ऐसे में सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

बता दें कि  यूपी की राजनीति में कई समीकरण बनते और बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी गायब रहे। अब विधायक सामूहिक रूप से सीएम से मिले। इस घटनाक्रम के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।

रालोद की बढ़ रही बीजेपी से नजदीकियां

बता दें कि यूपी में पिछले कई महीनों से कई समीकरण बनते और बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। हालिया सियासी हलचलों की बात करें तो जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी समाजवादी पार्टी  के साथ है। सियासी गलियारों  है कि पिछले कुछ दिनों से जयंत चौधरी की अंदरखाने से भाजपा के साथ काफी नजदीकियां बढ़ी हैं। पश्चिमी यूपी में जाट समाज का बड़ा होल्ड है। अब तक बीजेपी के मुताबिक उनके साथ जाट समाज नही आ रहा है। भूपेंद्र चौधरी,संजीव बालियान बीजेपी के लिए जाट समाज को लामबंद नहीं कर पा रहे। 

आपको बता दें कि राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से बढ़ती हुए नजदीकियों के कारण ही जयंत चौधरी ने राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर हुई वोटिंग में भाग नहीं लिया था। कल यानी बुधवार को आरएलडी के विधायकों ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की थी। जिसके चलते  जयंत के विधायकों की मुलाकात पर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। 


 


Comment As:

Comment (0)