
Mumbai : महाराष्ट्र के उल्हासनगर में सड़क हादसा ,टोइंग वैन ने मारी कई वाहनों को ठोकर
Lucknow Desk : महाराष्ट्र के उल्हासनगर में टोइंग वैन की चपेट में आने से कुछ वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर कैम्प-5 के भाटिया चौक में दोपहर के समय नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करने वाली ट्रैफिक पुलिस की टोइंग वैन ने एक ऑटो रिक्शा चालक, एक स्कूटी सवार और कुछ राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में वाहन चालकों समेत कई नागरिकों को भी गंभीर चोटें आई है। हादसे से गुस्साए लोगो ने टोइंग वाहन चालक का घेराव कर उसे पीटने लगे। गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को उपचार के लिए उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया है और एक्टिवा सवार व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। मौके पर उपस्थित लोगो का यह भी कहना है कि टोइंग वैन चालक शराब के नशे मे था। घटना से नाराज़ लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिला जिसके चलते टोइंग वैन चालक घटनास्थल से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति पर काबु पाया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ये भी बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी उल्हासनगर 3 के 17 सेक्शन परिसर मे भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसके बाद कुछ महीनों के लिए टो करने वाली गाड़ी को बंद कर दिया गया था। फिलहाल अब देखना यह है कि इस पर शाशन प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो पाए ।