
Rohit Sharma News: पिछले 5 साल में 5 बार नेट में चोट से जूझे रोहित शर्मा
Rohit Sharma News: पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टीम इंण्डिया के महानतम बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा ने तीनो ही फॉर्मेट में भारतीय टीम को कई मुकाबले अपने बल्ले से अकेले दम पर जीताए हैं। जिस पर कोई दोराय नहीं है पर मॉर्डन डे क्रिकेट से हिसाब से उनकी वजन और फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। क्योंकि उच्च स्तरीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी को मैच के साथ ही बहुत से अभ्यास सत्र में भाग भी लेना पड़ता है। जिसके वजह से फिटनेस अच्छी नहीं है तो कई बार इंजरी का सामना भी करना पड़ जाता है। जिससे रोहित शर्मा कई बार जूझते हुए नजर आए हैं। तो आइए जानते हैं कौन से है नेट सेशन जिनमें रोहित शर्मा आज से पहले भी चोटिल हो चुके हैं।
2019 बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले चोट
यह कहानी शुरु होती है भारत बनाम बांग्लादेश की टी20 सीरीज से जहां पर दिल्ली में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से दो दिन पहले रोहित शर्मा नेट में थ्रो डाउन विशेशज्ञ नुवान सेनविरातने के साथ सेशन लेते हुए चोटिल हो जाते हैं। जहां पर बॉल उनके बायीं जांघ पर जा लगती है और वह नेट से बाहर निकलने को तैयार हो जाते हैं। जिस पर अगर इंण्डिया टुडे कि रिपोर्ट को माने तो रोहित शर्मा को जिस गति से थ्रो डाउन में गेंदबाजी की जा रही थी उससे बहुत नाखुश नजर आ रहे थे। हालांकि इस चोट के बावजूद वह पूरी सीरीज खेलते हैं। जिसमें भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिलती है।
इंग्लैंड के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले
इसके बाद नंबर आता है 2022 में खेले गए उस टी20 वर्लडकप के सेमीफाइनल का जिसको कोई भी भारतीय फैन नहीं याद करना चाहेगा। जब भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए तैयारी कर रही थी। उससे दो दिन पहले एक बार फिर से थ्रो डाउन के समय ही वह चोटिल हो गए जब महज 18 गज कि दूरी से ही उन्हें 150 कि गति से तेज बांउसर फेंकी गयी जिसे पुल करने के प्रयास में बॉल सीधे रोहित के दांए फोरआर्म पर आ लगी। जिससे बहुत ज्यादा दर्द के चलते रोहित तुरंत नेट से बाहर आ गए और खून को रोकने के लिए आइसपैक का सहारा लिया। पर इसके बाद भी रोहित मैच खेलने आए लेकिन महज 28 गेंदो पर 27 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 WTC फाइनल से पहले
2023 के WTC फाइनल से पहले भी रोहित को चोट के डर का सामना करना पड़ता है। जिसमें अभ्यास सत्र में बैटिंग के दौरान वह अपना बांये हाथ के अंगुठे को लेकर बैठ जाते हैं। जिसके चलते उन्हें बैँडेज लगाना पड़ता है। जिससे शुरुवात में वह बल्लेबाजी करते हैं पर जल्द ही नेट छोड़ देते हैं। हालांकि वह मैच के लिए फिट हो जाते हैं। जिसमें दोनों ही पारियों को मिलाकर 58 रन बनाते हैं। इस मुकाबले को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 209 रन के बड़े मार्जिन से हार जाती है।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान
2024 टी20 वर्ल्डकप के शुरुवाती मुकाबले में आयरलैण्ड के खिलाफ 52 रन बना चुके रोहित शर्मा को हाथ में कुछ दर्द होता है। जिसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले जाते हैं। इसके बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होता है । जिससे पहले नेट सेशन में बॉल उनके दांए अंगुठे पर आ लगती है। पर इस चोट बावजूद मुकाबले कि अहेमियत को समझते हुए वह बल्लेबाजी जारी रखते हैं।
2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान
बात करें सबसे हालिया चोट कि तो वह आज बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी के दौरान का है। जब चौथे टेस्ट से पहले आज बैटिंग के दौरान उनके बांए पैर के टखने में चोट लग जाती है। हालांकि यह चोट भी उतनी घातक नहीं है। माना जा रहा है कि मुकाबले से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे।