Lucknow

Lucknow : संसद गैलरी में कूदने वाला सागर शर्मा का निकला लखनऊ कनेक्शन

Lucknow Desk : बुधवार को चल रही संसद कार्यवाही के वक़्त सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसे दो युवकों में से एक युवक राजधानी लखनऊ का रहने वाला निकला है जिससे पूछताछ की जा रही है।  गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में चल रही संसद कार्यवाही के वक़्त चार लोग बाहर प्रदर्शन कर रहे थे जिनमे से दो युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर संसद में पहुंच कर पीला धुआँ उड़ाने लगे थे जिससे सांसदों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। सदन में मची अफरा-तफरी के चलते दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिनमे से सागर शर्मा नाम का एक युवक राजधानी लखनऊ के अलामबाग थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला है। 

इस घटना पर  बसपा से निष्कासित लोकसभा सांसद दानिश अली ने अपने  X अकाउंट पर लोकसभा की तस्वीर शेयर करते हुए यह दावा किया है कि वह व्यक्ति भाजपा सांसद का मेहमान था जिससे ज़ाहिर होता है कि उस व्यक्ति का लोकसभा के दर्शक दीर्घा का पास भाजपा सांसद की सिफारिश पर बनाया गया था। साथ ही दानिश ने 21 साल पहले इसी दिन  संसद पर हुए हमले की दिल दहला देने वाली घटना की याद दिलाते हुए भी पोस्ट किया है। जिसमे 13 दिसंबर 2001 को 5 आतंकियों ने हमला किया था और इसमें दिल्ली पुलिस के 5 जवानों समेत 9 लोगों की मौत हुई थी। 

गिरफ्तार किये गए युवकों में से सागर शर्मा नामक एक युवक का लखनऊ से कनेक्शन होने के चलते उसके आवास पर तहकीकात की जा रही है जिसमे मालूम चला है कि वह अलामबाग थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में एक किराए के घर में रहता है। उसके परिजनों से पूछताछ करने पर उसकी माँ ने बताया कि वह यहाँ 15 साल से किराए के घर में हम चार लोग रहते है और वह ई रिक्शा चलाता है। घटना वाले दिन वो अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकला था। ऐसा कुछ होगा इसका हमे अंदाज़ा नहीं था। 


Comment As:

Comment (0)