Breaking News:
Milkipur By Eelection 2025

Milkipur By Eelection 2025: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें लिस्ट में सबसे खास कौन ?

Milkipur By Eelection 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए दोनों प्रमुख पार्टी सपा और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दरअसल, यह सीट सपा और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। इसी बीच आज समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।

किस पार्टी से कौन प्रत्याशी ?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है। इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में है। तो वहीं अजीत प्रसाद के खिलाफ बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है। अगर बात करें, बीएसपी की तो बीएसपी ने पहले ही उपचुनाव लड़ने से मना कर दिया है। ऐसे में देखना होगा की बीएसपी का वोट किधर जाता है। इस पर सभी की नजरे टिकी हुई है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए लिस्ट जारी की है, जिसमें अखिलेश यादव समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची है।

चुनाव प्रचार में कौन- कौन से नाम शामिल ?

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी के 40 नेताओं के नाम शामिल है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद लालजी वर्मा, सांसद प्रिया सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, विधायक गौरव रावत सहित तमाम नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

कब होगा मतदान ?

गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं इसके परिणाम 8 फरवरी जारी किए जाएंगे। बता दें, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली है। जिस वजह से यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। तीनों पार्टी के प्रत्याशी एक ही समाज से हैं, जिसके वजह से यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है, इसके साथ ही यहां का चुनाव त्रिकोणीय हो गया है।

यह भी पढ़ें:- Milkipur Byelection 2025: मिल्कीपुर में होगी पासी बनाम पासी की लड़ाई, बीजेपी ने उतारा प्रत्याशी


Comment As:

Comment (0)