Breaking News:
chandrabhan paswan

Milkipur Byelection 2025: मिल्कीपुर में होगी पासी बनाम पासी की लड़ाई, बीजेपी ने उतारा प्रत्याशी

Milkipur Byelection 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कर राजनीति तेज हो गई है। इसी क्रम में आज मंगलवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। दरअसल, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है। वहीं, समाजवादी पार्टी पहले ही अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बना दिया है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव बीजेपी और सपा दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

लोकसभा चुनाव के बाद से यह सीट खाली

सपा नेता अवधेश प्रसाद 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली थी। बता दें, 2022 साल में अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी को अयोध्या में कॉफी नुकसान उठाना पड़ा था। इस बार इस चुनाव को जीतने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शीर्ष नेताओं को प्रचार में उतारने की तैयारी की गई है। बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में बीजेपी के स्टार प्रचार के रुप में जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सतीश शर्मा उतारा है।

कौन हैं चंद्रभान पासवान?

दरअसल, चंद्रभान पासवान रुदौली से दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। चंद्रभान पासवान का परिवार मुख्य रूप से सूरत का व्यवसायी परिवार है। साड़ी के व्यापार में पूरा परिवार सक्रिय है। चंद्रभान पासवान का रुदौली में भी साड़ी का कारोबार है। पिछले 2 वर्षों से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चंद्रभान पासवान सक्रिय थे। चंद्रभान पासवान भी पासी समाज से ताल्लुक रखते हैं। चंद्रभान का राजनीतिक अनुभव भी मजबूत है।

कब है मिल्कीपुर उपचुनाव ?

गौरतलब है कि चुनाव की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी। पांच फरवरी को मतदान होगा, तो वहीं आठ फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट की लड़ाई बीजेपी और सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है। एक तरफ सपा अपने किले को बचाने की हर कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरी है। उस सीट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।


Comment As:

Comment (0)